जानलेवा 151.5 किग्रा चाइनीज मांझा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, आदेश का नहीं रहा असर...
जिला प्रशासन द्वारा लगातार चेतावनी देने के बाद भी जानलेवा चाइनीज मांझा बेचने वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. चाइनीज मांझे को लेकर एसीपी दशाश्वमेध क्षेत्र में मातहतों के पेंच कसे हुए है
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला प्रशासन द्वारा लगातार चेतावनी देने के बाद भी जानलेवा चाइनीज मांझा बेचने वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. चाइनीज मांझे को लेकर एसीपी दशाश्वमेध क्षेत्र में मातहतों के पेंच कसे हुए है, जिसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है. शनिवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को उसके पत्थरगली हौजकटोरा थाना चौक से गिरफ्तार किया. जिसका खुलासा एसीपी ने दशाश्वमेध थाने में किया.
एसीपी ने बताया कि दशाश्वमेध पुलिस ने 151 किलो 500 ग्राम जानलेवा चाइनीज मांझा के साथ सरवर अली को उसके पत्थरगली हौजकटोरा थाना चौक से शनिवार को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 291, 336 के अलावा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दशाश्वमेध बैद्यनाथ सिंह, चौकी प्रभारी शीतलाघाट पंकज कुमार पाण्डेय, दरोगा विपिन पाण्डेय, अंकिता साहू, कांस्टेबल सोनू कुमार, अंशिका सिंह, भूपेन्द्र कुमार (क्राइम टीम), रवि प्रकाश राम (क्राइम टीम), मयंक भूषण (क्राइम टीम) शामिल रहे.