Varanasi : NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर NSUI पदाधिकारियों ने जलाया अपना रिजल्ट की छायाप्रति, की शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के कार्यकर्ताओं ने NEET परीक्षा में अनियमितता के विरोध में साजन चौराहा (सिगरा) पर अपने रिजल्ट की प्रतिलिपियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

Varanasi : NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर NSUI पदाधिकारियों ने जलाया अपना रिजल्ट की छायाप्रति, की शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

वाराणसी, भदैनी मिरर। NEET परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ देशभर में लागातर छात्रों का विरोध जारी है. विपक्षी दल भी सरकार को घेरने में जुटे हुए है. इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के कार्यकर्ताओं ने NEET परीक्षा में अनियमितता के विरोध में साजन चौराहा (सिगरा) पर अपने रिजल्ट की प्रतिलिपियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्रालय और NTA ने खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट को जलाकर विरोध जताया. इस दौरान उत्तर प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष ऋषभ पांडे ने भी खुद नीट परीक्षा के विरोध में अपना हाई स्कूल, इंटर और स्नातक का रिजल्ट जलाकर विरोध करते हुए शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की.

ऋषभ पांडे ने कहा कि नीट परीक्षा में भारी अनियमितता मिली है, बिहार में परीक्षा पेपर लीक होने के प्रमाण मिले है, लेकिन उसके बावजूद सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. गड़बड़ी के मिलने के बाद भी सरकार नीट परीक्षा को रद्द करने के बजाए शिक्षा मंत्रालय और NTA को बचाने में जुटी हुई है, यदि सरकार परीक्षा को रद्द नही करती है, तो आने वाले समय में एनएसयूआई के कार्यकर्ता पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के बाद पीएमओ को घेरने का काम करेंगे.