केजरीवाल की जमानत को लेकर सांसद संजय सिंह की BJP को नसीहत, कहा- लोकसभा चुनाव में 240 पर पहुंचे हो अगली बार...

दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक लगाने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर हमलावर. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए सोशल मीडिया एक्स पोस्ट कर कहा है कि, सत्ताधारी पार्टी की असलियत सामने आ गया है. जो जज न्याय देगा बीजेपी के नेता उसी को गाली देंगे. 

केजरीवाल की जमानत को लेकर सांसद संजय सिंह की BJP को नसीहत, कहा- लोकसभा चुनाव में 240 पर पहुंचे हो अगली बार...

Sanjay Singh On Arvind Kejriwal: दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक लगाने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर हमलावर. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए सोशल मीडिया एक्स पोस्ट कर कहा है कि, सत्ताधारी पार्टी की असलियत सामने आ गया है. जो जज न्याय देगा बीजेपी के नेता उसी को गाली देंगे.

संजय सिंह ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "भाजपाईयों सुधर जाओ. अभी भी तुम्हारा अहंकार खत्म नहीं हुआ, लोकसभा चुनाव में 240 पर पहुंचे हो, अगली बार 24 पर आ जाओगे. अपनी सरकार की चिंता करो. वो जल्दी ही गिर जाएगी. उसके बाद किसी जज को गाली देकर देखना. तुम्हारा क्या हाल होगा? यह धमकी नहीं, सलाह दे रहा हूं."

संजय सिंह ने कल क्या कहा था?

इससे पहले 21 जून को आप नेता संजय सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर अगले आदेश तक रोक लगाने के बाद हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए, अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश भी नहीं आया है. अभी उसकी आदेश की कॉपी भी नहीं मिली है. इसके बावजूद मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुंच गई?

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र से पूछा कि इस देश में ये क्या हो रहा है? न्याय व्यवस्था का मजाक क्यों बना रहे हो, मोदी जी पूरा देश आपको देख रहा है?