सावन महोत्सव : वाराणसी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए NDRF के जवान और चिकित्सीय टीम तैनात

काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में, पूरे सावन भर श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन कराने के लिए एनडीआरएफ बचाव कर्मियों को वाटर एम्बुलेंस, गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय और अन्य अत्याधुनिक बचाव उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात किए गए है.

सावन महोत्सव : वाराणसी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए NDRF के जवान और चिकित्सीय टीम तैनात

वाराणसी/भदैनी मिरर। वाराणसी में सावन महोत्सव का उत्साह चरम पर है. देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी का वातावरण भक्तिमय हो गया है और श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है, इसके साथ ही जलाभिषेक के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में, पूरे सावन भर श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन कराने के लिए एनडीआरएफ बचाव कर्मियों को वाटर एम्बुलेंस, गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय और अन्य अत्याधुनिक बचाव उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात किए गए है.

गहरे पानी वाले स्थानों को चिह्नित किया गया

वहीं वाराणसी में गंगा नदी के बढ़े हुए जलस्तर में एनडीआरएफ के बचाव कर्मी दिन-रात निडर होकर गहरे पानी वाले खतरनाक स्थानों को चिह्नित कर श्रद्धालुओं को वहां जाने की सख्त हिदायत दे रहे हैं. इसके साथ ही एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में चिकित्सा शिविर लगाया गया है, जहां जरूरतमंद श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है.