पेशी पर कोर्ट आए सांसद अतुल राय हुए बेहोश, रेप का आरोप लगाने वाली युवती और उसके दोस्त को आत्महत्या के लिए उकसाने का है मामला...
बसपा सांसद अतुल राय गुरुवार को एसीजेएम पंचम एमपी एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट में पेशी के दौरान परिसर में ही बेहोश होकर गिर पड़े।
वाराणसी,भदैनी मिरर। बसपा सांसद अतुल राय गुरुवार को एसीजेएम पंचम एमपी एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट में पेशी के दौरान परिसर में ही बेहोश होकर गिर पड़े।आनन फानन में समर्थक और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अचेतावस्था में सांसद को एसीजेएम पंचम एमपी एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट में ले गए। कोर्ट में जाते ही अदालत ने सांसद को अस्पताल ले जाने का आदेश दिया। इससे रिमांड नहीं बन सका। अब 10 सितंबर को पेशी होगी।
बता दें की दुष्कर्म पीड़िता व उसके गवाह साथी को आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में घोसी से बसपा सांसदअतुल राय की गुरुवार को एसीजेएम पंचम एमपी एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट में पेशी थी। जिसके लिए प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल से घोसी सांसद को कड़ी सुरक्षा में वाराणसी कचहरी में लाया गया था। पिछले माह छह अगस्त को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए सियाराम चौरसिया की कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में अतुल राय को बरी किया था।
वाराणसी सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अनुज यादव ने बताया कि सांसद अतुल राय की न्यायिक रिमांड बनाई जानी थी। इसके लिए उन्हें अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/MP/MLA कोर्ट उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में पेश किया जाना था। इसी बीच वह अचानक गश खाकर गिर पड़े और बेहोश हो गए।
उन्हें एंबुलेंस से वापस नैनी सेंट्रल जेल ले जाया गया है। उनकी पेशी नहीं हो सकी और इसी वजह से न्यायिक रिमांड भी नहीं बन पाया। बता दें कि ये मामला अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर जान देने वाली युवती और उसके दोस्त को आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़ा हुआ है।