खोजवां स्थित संकुलधारा पोखरे पर आयोजित होगा दो दिवसीय कार्यशाला सह प्रदर्शनी
इन आर्ट वर्ल्ड (IWA) द्वारा व्यासी, वाराणसी के सहयोग से आगामी 10 एवं 11 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय कार्यशाला सह प्रदर्शनी का आयोजन शंकुलधारा पोखरा खोजवां में स्थित व्यासी वैदिक रेमडीज में किया जाएगा।
वाराणसी,भदैनी मिरर। इन आर्ट वर्ल्ड (IWA) द्वारा व्यासी, वाराणसी के सहयोग से आगामी 10 एवं 11 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय कार्यशाला सह प्रदर्शनी का आयोजन शंकुलधारा पोखरा खोजवां में स्थित व्यासी वैदिक रेमडीज में किया जाएगा। इसकी जानकारी गुरुवार को व्यासी वैदिक रेमडीज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्यक्रम संयोजक अनिल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस भव्य कार्यशाला में देशभर के लगभग 400 से ज्यादा दृश्य कलाकार शामिल हो रहे हैं lकार्यक्रम का उद्देश्य संयुक्त कलात्मक विकास है l कार्यशाला में अलग-अलग विधाओं में 10 डेमोंसट्रेशन भी होगा l
इसके साथ ही कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर शारदा सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक IAW (in Art World) के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सभी कलाकारों को देश-विदेश अलग पहचान दिलाने में एवं इदरीश कला के अलग-अलग विधाओं से परस्पर जोड़कर अपनी एक नई पहचान बना रही है l
उप संयोजक कौशलेश कुमार ने बताया की इस कार्यक्रम देशभर के नामांकित किए गए सभी कलाकारों के संपर्क में लगे हुए हैं एवं कार्यक्रम से संबंधित दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है l इस कार्यशाला में चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, रंगोली, लाइव पोट्रेट, लैंडस्केप, लोक-कला एवं अन्य दृश्य कलाओं का चित्रण किया जाएगा l
इसके बाद व्यासी वेदिक रेमेडीज, वाराणसी के मैनेजर साईं राम एवं प्रधान अर्चक डॉ. कृष्ण मुरारी त्रिपाठी ने कार्यक्रम से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लिया l इस अवसर पर मुख्य रूप से मानती शर्मा, दीक्षा कैन, शिवा विश्वकर्मा, सुरेश कुमार सौरभ, पूरन पांडे, राहुल सिंह (बाबा) इत्यादि लोग उपस्थित रहे।