पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को गया गुमनाम चिट्ठी: HS के होटल में चितईपुर थाना प्रभारी के रहने का आरोप, ACP भेलूपुर को सौंपी गई जांच...

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को चितईपुर के समस्त क्षेत्रीय जनता की ओर से गुमनाम पत्र गया है. आरोप लगाया है की चितईपुर प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर के होटल में रहते है.

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को गया गुमनाम चिट्ठी: HS के होटल में चितईपुर थाना प्रभारी के रहने का आरोप, ACP भेलूपुर को सौंपी गई जांच...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर बताया है की उन्हे चितईपुर  थाने के क्षेत्रीय जनता के नाम से गुमनाम चिट्ठी आई है। जनता ने आरोप लगाया है की थाना प्रभारी चितईपुर बैजनाथ सिंह हिस्ट्रीशीटर के होटल में अवैध रूप से निवास करते है। अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर आरोपों  की जाँच और कार्यवाही की मांग की है। अमिताभ ठाकुर का कहना है की उनको गुमनाम पत्र मिला है। “समस्त क्षेत्रीय जनता” द्वारा प्रेषित इस पत्र में कहा गया है कि थाना चितईपुर के प्रभारी बैजनाथ सिंह महीनों से इलाके के हिस्ट्री शीटर कुंदन सिंह के भाई के होटल युग रेजीडेंसी, हैदराबाद गेट में रुके हैं।  इसका क्षेत्र में गलत संदेश जा रहा है और हिस्ट्रीशीटर द्वारा थाना प्रभारी को अपना अत्यंत नजदीकी बताते हुए इसका भारी दुरुपयोग कर रहा है। इस गोपनीय पत्र में थाना प्रभारी पर दो सिपाहियों के साथ मिलकर अनुचित कार्य के भी आरोप हैं।

दिव्यांग के पिता की संदिग्ध मौत मामले में दर्ज हुई FIR, अमिताभ ठाकुर ने दी थी लंका थाने प्रदर्शन की चेतावनी...

पुलिस कमिश्नर वाराणसी सहित अन्य को भेजी गयी शिकायत और ट्वीट में अमिताभ ठाकुर ने इस पत्र में लगाये गए आरोपों को सत्यापित करते हुए समुचित कार्यवाही की मांग की है। पत्र में लिखा गया है की होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज पूरे आरोपों को प्रमाणित करते है। डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम के ऑफिसियल ट्वीट से अमिताभ ठाकुर को जबाब देते हुए बताया गया है की प्रकरण की जांच एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह को सौंपी गई है, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।