दिव्यांग के पिता की संदिग्ध मौत मामले में दर्ज हुई FIR, अमिताभ ठाकुर ने दी थी लंका थाने प्रदर्शन की चेतावनी...

अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद दिव्यांग अवधेश कुमार निवासी ग्राम सोनहुल, चकिया, चंदौली के पिता लालदेव की संदिग्ध मृत्यु के मामले में बुधवार को लंका थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

दिव्यांग के पिता की संदिग्ध मौत मामले में दर्ज हुई FIR, अमिताभ ठाकुर ने दी थी लंका थाने प्रदर्शन की चेतावनी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। दिव्यांग अवधेश कुमार निवासी ग्राम सोनहुल, चकिया, चंदौली के पिता लालदेव की संदिग्ध मृत्यु के मामले में बुधवार को लंका थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि मगलावर को अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर कहा था कि यदि इस मामले में 5 दिनों में कार्यवाही नहीं होती है तो अधिकार सेना 20 अगस्त को लंका थाना पर प्रदर्शन करेगी. जिसपर आज डीसीपी काशी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.


बता दें कि लालदेव 13 फ़रवरी 2022 को अपने घर से निकले थे तथा 19 फ़रवरी  को लौटूवीर मंदिर, थाना लंका वाराणसी के पास अत्यंत संदिग्ध स्थितियों में उनका शव मिलने का समाचार उनके परिवर को मिला था. अवधेश कुमार द्वारा हत्या की पूर्ण आशंका होने पर तत्काल थानाध्यक्ष लंका को एफआईआर हेतु प्रार्थनापत्र दिया गया था और कार्यवाही नहीं होने पर वे कोर्ट गए थे. तत्कालीन सीजेएम वाराणसी भारतेन्द्र सिंह ने 02 मई 2022 को तत्काल एफआईआर के आदेश दिए किन्तु इसके बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ था.