पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि, याद किया गया योगदान...

मां गंगा सेवा समिति असि घाट की दैनिक गंगा आरती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को समर्पित रही. उनकी पुण्यतिथि पर  दैनिक गंगा आरती के पश्चात सभी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. 

पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि, याद किया गया योगदान...

वाराणसी। मां गंगा सेवा समिति असि घाट की दैनिक गंगा आरती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को समर्पित रही. उनकी पुण्यतिथि पर  दैनिक गंगा आरती के पश्चात सभी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. 

संस्था के श्रवण मिश्र ने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का जीवन विविधताओं से भरा था. वह कवि, पत्रकार होने के साथ ही कुशल राजनेता रहे, जिनका जीवन कभी भी विवादों में नहीं रहा.

श्रवण मिश्र ने कहा की अटल जी ने देशहित में जो कदम उठाए उसे आज भी 'मील का पत्थर' समझा जाता है.  'भारतरत्न' अटल जी की यादों को साझा करते हुए श्रवण मिश्र ने कहा की उनके प्रशंसक पूरे विश्व में है और हमेशा रहेंगे. युवा नेताओं को अटल जी के सरल और परिश्रम भरे जीवन से कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए. उपस्थित लोगों में आशुतोष , अभिषेक गोलू , श्रवण मिश्रा, विकास सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।