विवेचकों पर कार्यवाही: CP ने 2 महीनें में केस डायरी न लिखने पर थमाया चेतावनी पत्र, दो थानेदार संग 11 दरोगा जद में...

Proceedings of the Investigators. CP gave a warning letter for not writing on the case diary in 2 months.

विवेचकों पर कार्यवाही: CP ने 2 महीनें में केस डायरी न लिखने पर थमाया चेतावनी पत्र, दो थानेदार संग 11 दरोगा जद में...
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने कमिश्नरेट के 11 विवेचकों पर बड़ी कार्यवाही की है। सीपी ए. सतीश गणेश ने लालपुर-पांडेयपुर, शिवपुर प्रभारी निरीक्षक सहित 5 थानों के 11 विवेचकों पर लिखित चेतावनी दी है। समीक्षा के दौरान सीपी का पारा चौथे आसमान पर था, उन्होंने कहा कि यह वार्निंग लेटर सर्विस रिकार्ड में रखा जाएगा।

2 महीने में नहीं लिखी केस डायरी

पुलिस कमिश्नर ने प्रभारी निरीक्षक लालपुर-पांडेयपुर सुधीर कुमार सिंह (8 केस), प्रभारी निरीक्षक शिवपुर सधुवन राम (5 केस), निरीक्षक अपराध शिवपुर नरेंद्र कुमार मिश्र (7 केस), दरोगा प्रकाश सिंह चौहान सिगरा (14केस), दरोगा मनीष सिंह सिगरा (17केस), दरोगा विनोद कुमार मिश्रा कैंट (10 केस), दरोगा प्रभाकर सिंह लंका (5 केस), दरोगा प्रीतम कुमार तिवारी लंका (5 केस), दरोगा ईशचंद यादव लालपुर-पांडेयपुर (5 केस), दरोगा आनंद कुमार चौरसिया शिवपुर (5 केस) और दरोगा सूरज कुमार तिवारी सारनाथ (5 केस) को चेतावनी निर्गत करते हुए कहा है कि अपनी कर्यप्रणाली सुधार लें अन्यथा इससे बड़ी कार्यवाही तय है। उन्होंने बताया कि इन 11 विवेचकों ने पिछले 2 महीनें में एक भी केस डायरी नहीं लिखी है।

संबंधित खबरें-

CP की बड़ी कार्रवाई: दो दर्जन लापरवाह विवेचकों पर चला हंटर, हटाये जा सकते है 10 चौकी प्रभारी, थानेदारों को भी निर्देश