PIB की ओर से लगाई गई दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन...

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, वाराणसी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

PIB की ओर से लगाई गई दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन...

वाराणसी (पसूका) । केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, वाराणसी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। सुन्दर बगिया, वाराणसी में 15 और 16 अगस्त को आयोजित इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन वाराणसी कैंट  विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने  किया। आज़ादी का अमृत महोत्सव, विभाजन विभीषिका- स्मृति दिवस तथा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल विषय पर लगी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन के बाद उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा  कि राष्ट्र भाव प्रथम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों में राष्ट्र प्रथम और राष्ट्रभाव कि भावना को मज़बूत बनाया है। आज का दिन सम्पूर्ण भारत वासियों के लिए गौरव, हर्ष और खुशहाली का दिन है। स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से देश आज़ाद हुआ। हम  सभी  स्वतंत्रता  सेनानियों को नमन करते है। 

उन्होंने इस प्रदर्शनी  की सराहना करते कहा कि प्रदर्शनी बहुत ही ज्ञानवर्धक है। जो भी लोग प्रदर्शनी देख रहे हैं, वे अगर अपने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म से एक चित्र जारी करेगें तो बहुत लोगों तक आजादी के आंदोलन और विभाजन विभीषिक  की एतिहासिक जानकारी मिल सकेगी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने
केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों के मध्य हुईं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम स्थल पर पत्र सूचना कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र, महिला एवं बाल विकास और एनएसएस, बीएचयू की ओर से स्टाल लगाया गया। सीबीसी के कलाकार गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिन्दू विश्वाविद्यालय के प्रोग्राम कोर्डिनेटर डॉ बाला लखेद्र, अमित राय, कुशाग्र श्रीवास्तव, डॉ सुनीता सिंह, पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार वाराणसी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी ने  किया l