मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र करते थे बाइक चोरी, भेलूपुर पुलिस ने 5 बाल अपचारियों को किया गिरफ्तार...
वाराणसी के भेलूपुर थाने की पुलिस ने 5 बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर चार बाइक चोरी की बरामद किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले कुछ दिनों से वीकेंड पर लगातार हो रही अस्सी और दुर्गाकुंड से बाइक चोरी की घटना से भेलूपुर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही थी. बाइक चोरी की बढ़ रही घटनाओं से अफसर भी काफी नाराज थे. घटनाओं को लेकर गठित क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस टीम ने गुडवर्क करते हुए 5 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बाल अपचारियों ने बताया की वह वाराणसी के दुर्गाकुंड में फ्लैट लेकर नामचीन कोचिंग से मेडिकल की तैयारी करते है. शनिवार और रविवार को जब अभिभावक गांव चले जाते है तो उसका फायदा उठाकर वाहन चोरी करते है.
बिहार भेज देते थे बाइक
इंस्पेक्टर भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की वाहन चोरी की घटना के बाद हमारी नजर पुराने बाइक चोरों की गैंग पर थी. मैन्युअली और सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करने पर विकेंड पर चोरी हो रही बाइक के पास हुलिया एक ही मिला. जब पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर काम शुरु किया तो यह नया गैंग पकड़ में आया. गिरफ्तार बाल अपचारियों के निशानदेही पर 4 बाइक बरामद हुई है जिसमें 3 भेलूपुर और 1 लंका से चोरी की गई थी. पुलिस के मुताबिक इन बाल अपचारियों की गिरफ्तारी अस्सी नाले के पुल के पास से हुई है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में यह रहे शामिल
चौकी प्रभारी अस्सी अजय दूबे, दरोगा विरेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड आनन्द कुमार चौरसिया, दरोगा पवन कुमार, प्रशिक्षु दरोगा उत्कर्ष, कांस्टेबल सुमित साही, कांस्टेबल कपिल देव मौर्या, दरोगा बृजेश मिश्रा क्राइम ब्राँच, हेड कांस्टेबल संतोष शाह, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला, कांस्टेबल सूरज सिंह क्राइम ब्राँच, कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव क्राइम ब्रांच, कांस्टेबल नीरज मौर्य क्राइम ब्राँच, कांस्टेबल आलोक मौर्य क्राइम ब्राँच, कांस्टेबल शिव बाब क्राइम ब्राँच शामिल रहे.