वाराणसी : दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से लाखों की टप्पेबाजी, जेवर देखने के बहाने चोर ले उड़े लाखों के जेवर, CCTV में कैद हुई घटना

चौबेपुर क्षेत्र में स्थित एक ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है, यहां एक युवक ने लॉकेट देखने के बहाने सर्राफा दुकान से लाखों के जेवरातों से भरा डिब्बा चुरा लिया

वाराणसी : दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से लाखों की टप्पेबाजी, जेवर देखने के बहाने चोर ले उड़े लाखों के जेवर, CCTV में कैद हुई घटना

वाराणसी, भदैनी मिरर। चौबेपुर क्षेत्र में स्थित एक ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है, यहां एक युवक ने लॉकेट देखने के बहाने सर्राफा दुकान से लाखों के जेवरातों से भरा डिब्बा चुरा लिया. यह घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोर ने लगभग 18.5 ग्राम के सोने के लॉकेट चोरी किए है.

घटना चौबेपुर बाजार स्थित बंगाली बाबू सेठ की 'कौटिल्य अलंकार मंदिर' नामक दुकान पर हुई. मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे एक युवक दुकान में पहुंचा और सोने के लॉकेट दिखाने की मांग की. दुकानदार ने उसे कई डिज़ाइन दिखाए, लेकिन युवक बार-बार नए डिज़ाइन की मांग करता रहा, जिससे वह सर्राफ को गुमराह करता रहा.

लगभग एक घंटे बाद बिना कुछ खरीदे युवक वहां से चला गया, जब दुकानदार ने जेवर मिलाने शुरू किए, तब उन्हें पता चला कि एक डिब्बे में से करीब 18.5 ग्राम के लॉकेट गायब थे. घटना की जानकारी दुकान के मालिक ने पुलिस को दी,

सूचना मिलने पर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. बंगाली बाबू सेठ ने थाने में तहरीर दी है, और पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.