Varanasi : BJP नेता के घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों रुपये और गहने, भागवत कथा में शामिल होने गया था परिवार
भाजपा राजर्षि मंडल के मंडल उपाध्यक्ष दीपक सिंह के घर में चोरों ने ताला तोड़कर करीब 2 लाख रुपये के जेवरात और कीमती सामान चुरा लिए है
वाराणसी, भदैनी मिरर। भाजपा राजर्षि मंडल के मंडल उपाध्यक्ष दीपक सिंह के घर में चोरों ने ताला तोड़कर करीब 2 लाख रुपये के जेवरात और कीमती सामान चुरा लिए है. दीपक सिंह ने घटना की जानकारी शिवपुर पुलिस को दी।
दीपक सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रविवार को लोहता स्थित पैतृक निवास पर भागवत कथा में शामिल होने गए थे, जब वह मंगलवार की सुबह वापस लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाकर देखा तो कमरों और अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे. चोरों ने सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी पायल, महंगे कपड़े, एटीएम कार्ड और इन्वर्टर की बैटरी चोरी कर ली थी.
दीपक सिंह ने बताया कि चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये है. पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पता चला कि चोर स्कूटर से आए थे और सुबह करीब 3 बजे घर में घुसे थे. लगभग एक घंटे बाद, 4 बजे वे चोरी कर निकल गए। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू कर दी है.