बाल विद्यालय में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, छात्रों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम...
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी,रामनगर शाखा में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।
वाराणसी,भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी,रामनगर शाखा में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक डॉ. जयशीला पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की भगवान श्रीकृष्ण का जन्म धरती पर पूरी मानव जाति के लिए वरदान है। कहा जाता है कि द्वापर युग में कंस के अत्याचार बढ़ रहे थे जिसका अंत करने और धर्म की स्थापना के लिए भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने पृथ्वी लोक पर जन्म लिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा, ग्वाला एवं गोपियों की वेशभूषा में प्रतिभाग किया। जिससे पूरा वातावरण मथुरा, वृंदावन की अनुभूति दिला रहा था। इसके साथ ही बच्चों ने रंगारंग नृत्य, संगीत, भजन व गायन की प्रस्तुति की। साथ ही साथ बच्चों ने दही हांडी कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामना देते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा की कार्यक्रम को देखकर द्वापर युग का दृश्य आंखों के सामने परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों को बधाई दी। कार्यक्रम में आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र, बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता त्रिपाठी व विद्यालय तथा महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।