मोटू पतलू कार्टून कैरेक्टर ने जनता को प्लास्टिक नुकसान के बारे में बताया...

जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव, उत्तर रेलवे वाराणसी व लक्ष्य संस्था द्वारा रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कैंट रेलवे स्टेशन के एईएन कॉलोनी में मोटू पतलू कार्टून करेक्टर के साथ एक अवेयरनेस वाक व प्लास्टिक कलेक्शन ड्राइव का आयोजन किया गया ।

मोटू पतलू कार्टून कैरेक्टर ने जनता को प्लास्टिक नुकसान के बारे में बताया...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव, उत्तर रेलवे वाराणसी व लक्ष्य संस्था द्वारा रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कैंट रेलवे स्टेशन के एईएन कॉलोनी में मोटू पतलू कार्टून करेक्टर के साथ एक अवेयरनेस वाक व प्लास्टिक कलेक्शन ड्राइव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के माध्यम से घर घर जाकर लोगों को गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग डस्टबीन में रखने व एक बार इस्तेमाल कर फेंक दी जाने वाली प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी गयी । साथ ही लोगों से प्लास्टिक व प्लास्टिक की बोतलों को भी लिया गया।

इस दौरान कार्टून करेक्टर मोटू ने जहाँ मोदीजी की आवाज में लोगों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। वहीं पतलू ने भी विभिन्न कलाकारों की आवाज में सन्देश पहुंचाने का काम किया । इस अवसर पर हेल्थ इंस्पेक्टर अनीद खान , विक्रांत , जयप्रकाश , सोनू , अशोक , रतन यादव , गुड्डू व लक्ष्य टीम की ओर से राजेश कुमार सरोज , गिरीश गौरव गिरी धर्मेन्द्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

इसी क्रम में  संस्था द्वारा कैंट स्टेशन के वेटिंग हॉल में मैजिक शो का आयोजन किया गया। शो के माध्यम से यात्रियों को गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग डस्टबीन में रखने व एक बार इस्तेमाल कर फेंक दी जाने वाली प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी गयी । साथ ही प्लास्टिक वेस्ट से बनाई गई वस्तुओं जैसे टीशर्ट , हार्डबॉर्ड , टाईल्स , थैले आदि का प्रदर्शन जादुई तरीकों से किया गया ।

इस अवसर पर एडीआरएम नॉर्थ रेलवे लालजी चौधरी , स्टेशन अधीक्षक आनन्द मोहन , जीआरपी प्रभारी  श्रीनिवास मिश्रा , चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर श्री राकेश रोशन पाठक , हेल्थ इंस्पेक्टर अशोक कुमार कनौजिया , गिरी बाबा व लक्ष्य टीम की ओर से राजेश कुमार सरोज , गिरीश गौरव गिरी धर्मेन्द्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।