अरुण पाठक पर एक और FIR दर्ज: विश्व हिंदू सेना प्रमुख पर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने और धोखाधड़ी का आरोप...
विवादास्पद बयान और पोस्टर लगाने से चर्चा में आए विश्व हिंदू सेना प्रमुख अरुण पाठक की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. भेलूपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने का एक और मुकदमा दर्ज किया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। विवादास्पद बयान और पोस्टर लगाने से चर्चा में आए विश्व हिंदू सेना प्रमुख अरुण पाठक की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. भेलूपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने का एक और मुकदमा दर्ज किया है. विश्व हिंदू सोना प्रमुख अरुण पाठक फिलहाल सावन के आखिरी सोमवार 8 अगस्त से गिरफ्तार है.
न पैसे दिए और न ही लगवाई नौकरी
प्रयागराज विश्वविद्यालय के विधि छात्र कौस्तुभ त्रिपाठी का आरोप है की काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में स्नातक की पढ़ाई करते वक़्त वर्ष 2015 में काम की तलाश के दौरान उसकी मुलाकात अरुण पाठक से हुई. आरोप है की काम करते समय कौस्तुभ त्रिपाठी को अरुण पाठक ने दो साल तक वेतन नही दिया. जिसका दो साल का वेतन तीन लाख साठ हजार रुपये बकाया हो गया। इस बीच 2017 में अरुण पाठक ने ग्राम विकास में भर्ती की बात कह कर नौकरी लगवाने के लिए फार्म भरवाया.
जिसके एवज में 5 लाख रुपये बता कर अपने पास बकाया वेतन के पैसा के आलावा और पैसा की मांग करने लगा. पीड़ित ने अपने पिता से पढ़ाई के नाम पर एक लाख तीन हजार रुपये लेकर दिया.अरुण ने पैसा लेने के बाद परीक्षा के एक हफ्ते पहले भर्ती में सेटिंग न होनी की बात बताया. और तत्कालीन रेल मंत्री मनोज सिंहा से बात कर रेलवे में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया. पैसा वापस मांगने पर अरुण पाठक झूठे मुकदमे और जान से मारने की धमकी देने लगा. कौस्तुभ त्रिपाठी की तहरीर पर अरुण पाठक के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 406, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
संबंधित खबर: महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने दर्ज करवाया अरुण पाठक के खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा...