नगर निगम और पुलिस का चला संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान, DCP बोले निरंतर चलेगा अभियान...

लंका के रविदास गेट से लेकर नरिया रोड के दोनों तरह अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले खुमचे और दुकानदारों को कड़ाई से हटवाया. इस दौरान पुनः अतिक्रमण न करने की हिदायत दी.

नगर निगम और पुलिस का चला संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान, DCP बोले निरंतर चलेगा अभियान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में लगने वाले जाम को लेकर हर रोज प्रयास किए जा रहे है. बीएचयू जाने वाले मार्ग पर किनारे लगने वाले ठेले की वजह से अक्सर मरीजों का वाहन भी फंसता है. गुरुवार सुबह दस बजे से ही पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अफसर साथ पहुंचे तो हड़कंप मच गया. 

टीम ने लंका के रविदास गेट से लेकर नरिया रोड के दोनों तरह अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले खुमचे और दुकानदारों को कड़ाई से हटवाया. इस दौरान पुनः अतिक्रमण न करने की हिदायत दी. विभाग के संयुक्त कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मची हुई है.

डीसीपी काशी जोन ने बताया की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के  नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त रुप से अभियान चलाया गया है. अभियान में पाया गया है की नो पार्किंग स्थल पर सड़क किनारे लोगों ने वाहनों को पार्क किए है, नो वेंडिंग जोन में ठेले-खुमचे वालों ने अपना कार्यस्थल बना लिया था. जिनको हटाया गया है. उन्होंने कहा की यह अतिक्रमण हर रोज चलेगा जब तक यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले यहां से हट नहीं जाते. हिदायत के बावजूद जो लोग बार-बार अतिक्रमण कर रहे थे, उनके विरुद्ध नगर-निगम नियमावली और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम के अलावा एडीसीपी ट्रैफिक डी.के. पूरी, एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह के साथ भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही.