DCP गोमती जोन ने किया फुट पेट्रोलिंग, धर्मगुरुओं और व्यापारियों से की इस विषय पर वार्ता...

डीसीपी गोमती जोन कमिश्नरेट वाराणसी वीक्रांत वीर ने बुधवार को बड़ागांव बाजार सहित आसपास के बस्तियों में पैदल गश्त करते हुए धार्मिक स्थलों, सर्राफा व्यवसायियों सहित अन्य दुकानों का निरीक्षण किया।

DCP गोमती जोन ने किया फुट पेट्रोलिंग, धर्मगुरुओं और व्यापारियों से की इस विषय पर वार्ता...

वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर में शांति व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर डीसीपी गोमती जोन कमिश्नरेट वाराणसी वीक्रांत वीर ने बुधवार को बड़ागांव बाजार सहित आसपास के बस्तियों में पैदल गश्त करते हुए धार्मिक स्थलों, सर्राफा व्यवसायियों सहित अन्य दुकानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने मंदिर, मस्जिदों में गये और उनके धर्म गुरुओं से ध्वनि प्रदुषण सहित विभिन्न समस्याओं के बाबत बातचीत करते हुए कहा की किसी धर्म स्थल पर 85 डेसिबल से ज्यादा आवाज नहीं होना चाहिए। वहीं सर्राफा कारोबारियों का कुशल क्षेम पुछते हुए उन्होंने दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगवाने का सुझाव दिया तथा चाइनीज मांझे के बाबत भी कई दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष बड़ागांव अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, अपराध निरीक्षक अवधेश तिवारी,भरत चौधरी, दुर्गेश यादव सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।