नए वर्ष पर बंद रहेगा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन, मंडलायुक्त बोले - क्राउड कंट्रोल जरूरी...
भारी भीड़ को देखते हुए नववर्ष पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी. इसकी जानकारी मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भारी भीड़ को देखते हुए नववर्ष पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी. इसकी जानकारी मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने दी है. उन्होंने कहा की पिछले वर्ष भी दो-तीन दिन ऐसे होते है, जिनमे लोग ज्यादा से ज्यादा दर्शन करना चाहते हैं. इनमें 31 और 1 तारीख भी हैं और इस बार वीकेंड होने की वजह से ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. पिछली बार कुल 7 लाख लोगों ने दर्शन किया था. जिसे देखते हुए 2 दिन स्पर्श दर्शन बन्द रखने का विचार किया गया है.
मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने कहा की श्रद्धालुओं के आस्था को ध्यान में रखते हुए की अधिक से अधिक लोग दर्शन कर सके और अच्छे से दर्शन हो तो किसी के मन मे यह भावना नही आएगी की स्पर्श दर्शन छुट गया. इन दिनों भीड़ के कारण कई स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए क्राउड कंट्रोल भी बहुत जरूरी हो गया है. साथ ही हम मन्दिर में ही अधिक से अधिक लोगों के लाइन लगाने की व्यवस्था कर रहे है ताकि सड़कों पर भीड़ न हो. इसे लेकर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है.
मंडलायुक्त ने बताया की 30 दिसम्बर को तैयारियों का रिहल्सल होगा. इसके बाद 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक यह व्यवस्था लागू रहेगी, ताकि कोई भी श्रद्धालु बिना दर्शन किये नहीं जाए. वीआईपी दर्शन बन्द नही होंगे लेकिन जो भी आएगा वह लाइन लगाकर ही दर्शन करेगा.