झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी और आजसू के बीच सीट बंटवारे पर सहमति, जल्द होगी घोषणा
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर देर रात चली बैठक में इस बात पर सहमति बन गई कि आजसू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
माना जा रहा है कि आजसू को 11 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का मौका मिलेगा, हालांकि, किन सीटों पर आजसू चुनाव लड़ेगी, इस पर आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. अगले कुछ दिनों में सीटों के बंटवारे की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
2019 में अलग लड़ी थीं बीजेपी और आजसू, दोनों को हुआ था नुकसान
2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी और आजसू के बीच सीटों को लेकर सहमति न बन पाने के कारण दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. आजसू ने तब 52 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था, लेकिन इस विभाजन का खामियाजा दोनों पार्टियों को उठाना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरकार बनाई और बीजेपी को विपक्ष में बैठना पड़ा.
2019 के अनुभव से सीख लेते हुए बीजेपी और आजसू ने 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया। इस गठबंधन का फायदा दोनों दलों को मिला, जहां बीजेपी ने 13 लोकसभा सीटों में से 8 पर जीत दर्ज की और आजसू ने 1 सीट पर विजय हासिल की.
सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी की पूरी कोशिश
फिलहाल झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है, जिसे कांग्रेस और राजद का समर्थन प्राप्त है। बीजेपी राज्य में सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. कई केंद्रीय नेता राज्य में सभाएं कर रहे हैं और हेमंत सोरेन सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं. बीजेपी आदिवासी सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठा रही है, ताकि सरकार बदलने के लिए मजबूत माहौल तैयार किया जा सके.