वाराणसी: स्कूल में अनियमितता का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम, पुलिस ने समझाकर करवाया शांत
श्री रविदास विद्यालय में फीस सहित अन्य अनियमितता का आरोप लगाकर क्षेत्रीय जनता द्वारा सीर गोवर्धनपुर मार्ग को जाम कर दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री रविदास विद्यालय में फीस सहित अन्य अनियमितता का आरोप लगाकर क्षेत्रीय जनता द्वारा सीर गोवर्धनपुर मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर बीएचयू चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्र पहुंचे और धरना का प्रतिनिधित्व कर रहे पार्षद प्रतिनिधि और स्कूल प्रबंधन से वार्ता कर धरना समाप्त करवाया.
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा ट्रस्ट बनाकर छात्रों से अनर्गल फीस की वसूली की जा रही है. फीस न देने पर बच्चों को धूप में खड़ा किया जा रहा है. धरना का नेतृत्व कर रहे स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह कल्लू और लाल बहादुर यादव का आरोप है कि इस विद्यालय को निजीकरण करने और भूमि बेचने का षड्यंत्र किया जा रहा है.
वही श्री गुरु रविदास विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि माला ने बताया कि हम लोगों द्वारा कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाता जिससे बच्चे और उनके अभिभावक परेशान हो. सीर गोवर्धनपुर के लोगों द्वारा झूठा आरोप हम लोगों के ऊपर लगाया जा रहा है. जबकि क्लास 1 से लेकर 2 तक ढाई सौ प्रतिमाह, कक्षा 3 से 5 तक 350 रुपए एडमिशन फीस और ₹300 प्रतिमाह वहीं 6 से लेकर आठ तक ₹380 रुपए एडमिशन फीस और 350 रुपए फीस प्रतिमाह लिया जाता है.
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बीएचयू शिवाकर मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है. चक्काजाम खत्म करवाने के साथ ही पार्षद प्रतिनिधि से इसकी शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से करने का सुझाव दिया गया है. स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया गया है, जांच में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.