आप भी डॉगी रखने के है शौकीन तो कराएं रजिस्ट्रेशन, नगर आयुक्त ने की पहल...

नगर निगम में रहने वाले श्वान प्रेमियों से नगर आयुक्त ने अपील करते हुए कहा है की आप भी रजिस्ट्रेशन करवा ले.

आप भी डॉगी रखने के है शौकीन तो कराएं रजिस्ट्रेशन, नगर आयुक्त ने की पहल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त  शिपू गिरि ने सोमवार को अपने श्वान (लेब्राडोर) का रजिस्ट्रेशन कराकर वाराणसी नगर में श्वान पालने वाले नागरिकों से भी नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग से रजिस्ट्रेशन कराकर लाइसेन्स प्राप्त करने की अपील की. रजिस्ट्रेशन फीस की धनराशि बहुत कम रखी गयी है.

प्रत्येक श्वान पालकों के द्वारा दिये गये रजिस्ट्रेशन फीस से शहर में निराश्रित पशुओं एवं श्वानों के देख-रेख, चिकित्सा आदि का कार्य किया जायेगा. नगर निगम, वाराणसी द्वारा भविष्य में श्वानों के चिकित्सा हेतु आधनिक पशु चिकित्सालय व डाग पार्क, डाग केयर सेन्टर की स्थापना का कार्य किया जायेगा. जिसमें चिकित्सा के साथ-साथ सभी प्रकार के परीक्षण जैसे ब्लड टेस्ट, ई0सी0जी0, डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड इत्यादि की सुविधा प्रदान की जायेगी.