CM योगी ने हरी झंडी दिखाकर बनारसी लंगड़ा आम किया दुबई रवाना, बोले - किसान के समृद्ध होने से होगा देश समृद्ध...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे और कारखियाव पैक हाउस से बनारसी लंगड़ा आम दुबई रवाना किया.
प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उनके नेतृत्व में देश दिन-प्रतिदिन नई ऊंचाइयां छू रहा है- मुख्यमंत्री
किसानों के हितकारी सरकारी योजनाओं के माध्यम से लागत का लगभग डेढ़ गुना एमएसपी मिल रहा है-योगी आदित्यनाथ
देश के कृषि उत्पादों को वैश्विक मान्यता मिली है-सीएम
19 हजार करोड़ के कृषि उत्पाद को निर्यात किया जा रहा है, इसे दोगुना किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जाएगा-योगी आदित्यनाथ
किसान अन्नदाताओं के खाते में प्रतिमाह दो हजार रुपये की धनराशि भेजी जा रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप देश की अर्थव्यवस्था 5 बिलीयन डॉलर करने में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा-सीएम योगी
देश के खाद्यान्न उत्पादन का 20 फीसदी हिस्सा उत्तर प्रदेश का किसान करता है-योगी आदित्यनाथ
करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में पूर्वांचल का पहला पैक हाउस बनकर तैयार
पैक हाउस से फल-सब्जियों को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार अलग-अलग देशों की मांग के अनुरूप पैक कर भेजने की प्रक्रिया की जाती है
इस व्यवस्था से किसानों की आमदनी बढ़ेगी व बिचौलियों का हस्तक्षेप समाप्त हो जायेगा
किसानों की आय दोगुना किये जाने की सरकार के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में पैक हाउस मील का पत्थर साबित होगा
मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील किसान अन्नदाता को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
मिर्जापुर में शीघ्र ही पैक हाउस बनना शुरू हो जाएगा-सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री ने अन्नदाताओ किसानों से प्राकृतिक खेती पर विशेष जोर दिया और कहा कि प्राकृतिक खेती क्लस्टर अपने खेतों पर बनाएं
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उनके नेतृत्व में देश दिन- प्रतिदिन नई ऊंचाइयां छू रहा है। किसानों की आय दो-गुना किए जाने की बात कही गई थी और आज 9 वर्ष के कार्यकाल में किसानों अन्नदाताओ की आय दोगुना होने लगा है। किसानों के हितकारी सरकारी योजनाओं के माध्यम से लागत का लगभग डेढ़ गुना किसानों को एमएसपी मिल रहा है। किसान अन्नदाताओं के खाते में प्रतिमाह दो हजार रुपये की धनराशि भेजी जा रही है।
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि किसानों के कृषि उत्पादों को देश के बाहर विदेशों में भेजे जाने हेतु पैक हाउस आदि के माध्यम से एपीडा के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यवस्था किया है। वर्ष 2020 से वाराणसी के किसान कार्गो की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। देश के कृषि उत्पादों को वैश्विक मान्यता मिली है। उन्होंने बताया कि 19000 करोड़ के कृषि उत्पाद को निर्यात किया जा रहा है। इसे दोगुना किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में यहाँ की ताजी सब्जियों, फलों एवं अन्य कृषि उत्पाद दिल्ली से भेजे जाते रहे हैं। अब यह सुविधा वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू हो गया है। अब पानी के जहाज से भी कृषि उत्पाद विदेशों को भेजी जा रहे हैं। मुख्यमंत्री किसान अन्नदाता से कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि एपीडा एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास से आज हमारे कृषि उत्पाद वैश्विक बाजार में स्थान प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर करने में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान समृद्ध होगा, तभी देश समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि देश के खाद्यान्न उत्पादन का 20 फीसदी हिस्सा उत्तर प्रदेश का किसान करता है। विश्व की आपूर्ति श्रृंखला को यह पैकहाउस आगे बढ़ाएगा।
उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि गत वर्ष 550 मेट्रिक टन वाराणसी से विदेशों को भेजा गया था। इस बार अब तक 300 मेट्रिक टन भेजा जा चुका है। इस सीजन में गत वर्ष की अपेक्षा अधिक निर्यात होंगे। उन्होंने बताया कि स्पाइका हाउस से 10 हजार किसानों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि गोल्फ देशों के अलावा यूरोप के देशों का अमेरिका तक कृषि उत्पाद पहुंचे, यह लक्ष्य रखा गया है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश निर्यात के मामले में पांचवें स्थान पर है। मिर्जापुर में शीघ्र ही पैक हाउस बनना शुरू हो जाएगा। कृषि मंत्री ने अन्नदाताओ किसानों से प्राकृतिक खेती पर विशेष जोर दिया और कहा कि वे प्राकृतिक खेती क्लस्टर अपने खेतों पर बनाएं। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने भी किसानों को संबोधित किया। अपर मुख्य सचिव कृषि एवं कृषि शिक्षा डॉ देवेश चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निदेशक, मंडी अंजनी कुमार सिंह को प्रमाण पत्र तथा प्रगतिशील किसान सुमन देवी-वाराणसी, रामकुमार राय-गाजीपुर, शाश्वत पांडेय-संत रविदास नगर, अजय कुमार सिंह-चंदौली, हौसिला प्रसाद- वाराणसी, शार्दुल विक्रम चौधरी-वाराणसी, अमित सिंह-वाराणसी, श्रीधर पांडेय-सिद्धार्थ नगर, पंकज कुमार राय- गाजीपुर, राजेश हीरालाल गुप्ता- मुम्बई, आनंद कुमार, नरेंद्र तुलसीदास भाटिया, ज़नाब हुसैन शेख, ज़नाब मोहम्मद हनीफ, जुल्फिकार-केरला, मदीन सिद्दीकी-अमरोहा, मनोज कुमार व भगवानदीन-मुम्बई आदि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को करखियाव एग्रो पार्क के पैक हाउस से हरी झंडी दिखाकर बनारसी लंगड़ा आम को दुबई के लिये रवाना किया। निश्चित रूप से बनारसी लंगड़ा आम का स्वाद अब गोल्फ देशों के लोग भी चखेंगे। मुख्यमंत्री ने जिन तीन कंटेनर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनमे बनारसी लगड़ा आम, गाजीपुर व आसपास के अन्य जिलों से आयी हरी मिर्च एवं अन्य सब्जियां प्रमुख हैं। जो दो पानी की जहाज व एक हवाई मार्ग से यात्रा कर गोल्फ देशों को पहुचेगी। पैक हाउस में इनका पैकेजिंग आदि कर रवाना किया गया है।
किसानों की आय दोगुना किये जाने के सरकार के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में करखियावं के एग्रो पार्क में 15.78 करोड़ की लागत से 4461 वर्ग फीट में निर्मित इंटीग्रेटेड पैक हाउस मील का पत्थर साबित होगा। अब पूर्वाचल के कृषि उत्पाद दुनिया के देशों में आसानी सर पहुचेंगे। निश्चित रूप से पूर्वांचल के किसानों के लिए यह वरदान साबित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान पैक हाउस के प्राइमरी प्रोसेसिंग एरिया, फ्रूट प्रोसेसिंग एरिया एवं वेजिटेबल प्रोसेसिंग एरिया को देखा एवं उसके बारे में जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। सामान रवानगी के दौरान मौके पर मौजूद किसानों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना न रहा। उनकी उत्पादित सामग्री विदेशी बाजार में बिकने के लिए भेजी जा रही थी। इससे उन्हें अपने उत्पादों का उचित मूल्य भी मिलेगा।
बताते चलें कि करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में प्रदेश का तीसरा और पूर्वांचल का पहला पैक हाउस बनकर तैयार है। पूरी क्षमता के साथ कार्य करना शुरू कर दिया है। पहली बार पैक हाउस से जीआई टैग मिलने के बाद फलों का राजा बनारसी लंगड़ा आम दुबई भेजा गया। इसके साथ हरी मिर्च व अन्य सब्जियों को भी भेजा गया है। पैक हाउस में बनारसी लंगड़ा आम को वेपर हीट और हीट वाटर ट्रीटमेंट प्रक्रिया से गुजारा जाएगा। मानक के तहत एक साइज के आम को मशीन से अलग कर उसका पैकेजिंग किया गया है। जबकि हरी मिर्च की छंटाई, ग्रेडिंग समेत अन्य प्रक्रियाओं से गुजार कर पैकिंग की गयी हैं। प्रत्येक पैकेट में 3.5 किलो हरी मिर्च रखा गया है। यह भी बताना है कि पैक हाउस से फल-सब्जियों को अंतरराष्ट्रीय मानक का पालन करते हुए अलग-अलग देशों की मांग के अनुरूप पैक कर भेजने की प्रक्रिया की जाती है। एक दर्जन से अधिक एफपीओ एपीडा से जुड़कर अपने उत्पादों को दुबई समेत अन्य देशों में भेज रहे हैं। जल्द और एफपीओं जुड़ेंगे और पैक हाउस की सुविधा का लाभ लेंगे। इस व्यवस्था से किसानों की आमदनी बढ़ेगी व बिचौलियों का हस्तक्षेप समाप्त हो जायेगा। बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 किमी0 दूर करखियांव में बना पैक हाउस किसानों के उत्पाद को विदेशों में भेजने के अलावा ट्रेनिंग भी देगा, ताकि किसान अंतरराष्ट्रीय मानक के तहत अपने उत्पादों को तैयार कर सकें। कुल 4461 वर्ग फीट में निर्मित इस पैक हाउस पर कुल 15.78 करोड़ खर्च हुआ है। वर्तमान में पांच सौ से अधिक किसान एफपीओ के जरिए पैक हाउस से जुड़े हैं। अभी तक वाराणसी से शारजाह जाने वाले विमान से प्रतिदिन सब्जियां जैसे हरी मिर्च, भिंडी, मुजफ्फरपुर की लीची, बिहार का जरदालू आम समेत अन्य फल, सब्जियां भेजी जा रही हैं। अब इन सभी को पैक हाउस से भेजी जायेगी। पहली बार आम व मिर्च भेजी गयी हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही, उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, विधायक डॉ अवधेश सिंह, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित एपीडा के सी.वी. सिंह आदि अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।