कतर में टीचर और केबीन क्रू में हुआ प्यार, त्रिलोचन महादेव मंदिर में विदेशी युवती ने लिए सात फेरे...

विदेश में नौकरी के दौरान अमेरिका की युवती से फूलपुर के युवक को प्यार हुआ और कोर्ट मैरिज के बाद वाराणसी पहुंचे दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए.

कतर में टीचर और केबीन क्रू में हुआ प्यार, त्रिलोचन महादेव मंदिर में विदेशी युवती ने लिए सात फेरे...

वाराणसी, भदैनी मिरर। करखियाँव गांव के अखिलेश विश्वकर्मा से अमेरीका की युवती तानिया पब्लिको ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर मे सात फेरे लिए. तानीया का कहना है कि वे सात वचनों को सात जन्मों तक निभाएंगीं. ये शादी गांवों में चर्चा का विषय बनी रही. सात समंदर पार से भारत में आकर शादी रचाने वालीं अमेरीका की तानीया पब्लीको अब भारतीय परंपराओं में खुद को ढाल रही है. 

तानीया पब्लीको कतर में टीचर के पद पर तैनात है. तानीया पब्लीको का जन्म इटली मे हुआ है. तानीया ने पढ़ाई फिलिपीन्स मे पुरा किया, पढ़ाई पुरा करने के बाद कतर मे टीचर की नौकरी ज्वाइन कर शिक्षा देने का कार्य शुरु की, जहा भारत के रहने वाले अखिलेश से सन् 2022 में प्यार हो गया. तानीया के परीवार के लोग अमेरीका मे रहते है. अखिलेश विश्वकर्मा जो भारत से होटल मैनेजमेंट करने के बाद कतर मे केबीन क्रू की नौकरी कतर एयरवेज मे कर रहे थे. इस बीच दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया जिसके बाद दोनो ने जार्जिया में 1मार्च 2023 में कोर्ट मैरेज कर लिया. 

इन दिनों दोनो भारत मे आकर हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी कर लिया है, जो इस समय पूरे गाँव मे चर्चा का विषय बना हुआ है. अखिलेश के पिता सुभाष विश्वकर्मा कारपेन्टर का कार्य करते है. भारत के गवाही परिवेश में आकर विदेशी युवती दुल्हन बनकर रह रही है.