साथ में बैठकर पी शराब, विवाद होने पर दोस्त ने ही सब्जी काटने वाले चाकू से ढाबा संचालक का गला रेतकर की हत्या...
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोचवा (रूपापुर) हाईवे किनारे स्थित ढाबा संचालक अमित कुमार पाण्डेय उर्फ मोनू के हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोचवा (रूपापुर) हाईवे किनारे स्थित ढाबा संचालक अमित कुमार पाण्डेय उर्फ मोनू की गला रेत की हत्या शराब के नशे में हुए विवाद के बाद किया गया था. मिर्जामुराद पुलिस ने इस निर्मम हत्याकांड का खुलासा शनिवार को कर दिया. पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से खून से सने कपड़े, एक मोबाइल फोन और छह सौ रुपए नगद बरामद किए है.
थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनंद चौरसिया ने बताया की मृतक अमित कुमार पाण्डेय उर्फ मोनू और आरोपित प्रेमचन्द उर्फ पिण्टू एक ही गांव भड़ेहरा खोचवा के ही निवासी है. दोनो एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे. बीते गुरुवार की रात दोनों एक साथ दारू पिए. दारू पीने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उतावलेपन में आकर आरोपित प्रेमचन्द उर्फ पिण्टू ने पास में रखे सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया. घटना के बाद आरोपित मौके से भाग निकला. वह शांति से अपने घर में ही छिपा था जो अन्यत्र कही भागने के फिराक में था की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया.
घटना के बाद ग्रामीणों ने काटा था बवाल
शुक्रवार सुबह जैसे ही ढाबा संचालक के पुत्र अमित कुमार पाण्डेय उर्फ मोनू के हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और चक्काजाम कर आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों को पहले थानाध्यक्ष और एसीपी ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने अंत में डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को आश्वस्त किया की आरोपित बहुत जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे जिसके बाद ग्रामीण माने थे.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनन्द कुमार चौरसिया, दरोगा योगेन्द्र यादव, दरोगा हरिकेश यादव, दरोगा अतुल कुमार त्रिपाठी, दरोगा राजेश कुमार मौर्य, दरोगा अतुल मिश्र, दरोगा संग्राम सिंह यादव, दरोगा जितेन्द्र यादव, प्रशिक्षु दरोगा अतुल कुमार शुक्ल, हेड कांस्टेबल सर्वेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रविशंकर, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव, कांस्टेबल समरबहादुर, कांस्टेबल विवेक गौतम, महिला कांस्टेबल पूनम, कांस्टेबल कमलेश यादव, महिला कांस्टेबलअनीता सरोज शामिल रही.