त्रिलोचन घाट पर गंगा में डूबा अधेड़, NDRF कर रही तलाश...
आदमपुर के त्रिलोचन घाट पर पल्लेदारी का काम करने वाले कोयला बाजार निवासी बबलू भारद्वाज (40) मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान डूब गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आदमपुर के त्रिलोचन घाट पर पल्लेदारी का काम करने वाले कोयला बाजार निवासी बबलू भारद्वाज (40) मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान डूब गया. आसपास के लोगों की सूचना पर आदमपुर पुलिस पहुंची और तलाश करवा रही है. उधर सूचना मिलते ही परिजन भी आ गए है, घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जा रहा है की कोयला बाजार निवासी बबलू भारद्वाज अपने भाई बच्चन के साथ पल्लेदारी का काम करता है. उसके पिता बेचन भारद्वाज की पहले ही मौत हो चुकी है. घाट पर मौजूद लोगों ने बताया की बबलू का गंगा में स्नान के दौरान वह तैराकी कर रहा था, इसी दौरान उसका सिर पत्थर के टकरा गया और वह बेहोश हो गया. जबतक लोग कुछ समझते तब तक वह गहरे पानी में समा गया.
घटना की सूचना पाकर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस एनडीआरएफ टीम और निजी गोतखोरों को साथ लेकर पानी में बबलू की तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है.