हैकरों ने उड़ाए मुख्तार अहमद के खाते से लाखों रुपए, FIR दर्ज कर भेलूपुर पुलिस ने शुरु की जांच...

साइबर क्राइम का शिकार अशफाक नगर कॉलोनी निवासी मुख्तार अहमद हो गए. अधिकारियों के निर्देश पर भेलूपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.

हैकरों ने उड़ाए मुख्तार अहमद के खाते से लाखों रुपए, FIR दर्ज कर भेलूपुर पुलिस ने शुरु की जांच...

वाराणसी, भदैनी मिरर। असफाक नगर कॉलोनी छित्तूपुर के रहने वाले मुख्तार अहमद के जंगमबाड़ी स्थित करूर वैश्य बैंक से हैकरों ने लाखों रुपए उड़ा दिए है. पीड़ित ने अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) से गुहार लगाई जिसके बाद भेलूपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

मैसेज आने पर हुई जानकारी

मुख्तार अहमद ने दिए गए तहरीर में बताया की उनका करूर वैश्य बैंक में  बचत खाता है. उनके खाते से 2 नवम्बर से 3 नवम्बर के बीच किसी हैकर ने ₹1,17,990 निकाला गया है. पीड़ित के मोबाइल पर जब 3 नवंबर को मैसेज आया तो वह तुरंत बैंक जाकर जानकारी की. बैंक द्वारा बताया गया कि यह पैसा करूर वैश्य बैंक से कोटक महिन्द्रा बैंक में ट्रजेक्शन किया गया है. 
उधर, भेलूपुर पुलिस का कहना है की आईपीसी की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66-D में एफआईआर दर्ज किया गया है.