G-20 की मेजबानी भारत को मिलने पर विशेष हुई गंगा आरती, गंगा पर दीपों से उकेरी गई यह आकृति...
जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिलने पर दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती विशेष रूप से की गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वर्ष 2008 में आई आर्थिक मंदी के बाद गठित हुई जी-20 समूह की मेजबान इस बार अब भारत करेगा. 9 और 10 सितंबर को यह शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित होगा. इसको लेकर पूरे देश में खुशी है. खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में.
जी-20 में भारत को अध्यक्षता मिलने पर दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती विशेष हुई. गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली इस विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में माँ गंगा के तट पर दीपों से G -20 लिख कर दीप दान कर शुभकामनाएं दी गई. संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया की पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते रूतबे से पूरे काशीवासी गदगद हुए है.