CM की चेतावनी के बाद हरकत में आया विभाग, PM आवास योजना को लेकर पैसा मांगने वालों की शिकायत करने के लिए जारी किया नंबर...
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पैसे माने जाने की लगातार शिकायत मुख्यमंत्री को मिलने पर पिछले दिनों के वाराणसी दौरे के दौरान समीक्षा बैठक में चेतावनी दी थी. जिससे बाद मंगलवार को विभाग हरकत में आया और दलालों की शिकायत करने के लिए नंबर जारी कर दी.
वाराणसी,भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पिछले वाराणसी दौरे के दौरान समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बिचौलिए और दलालों को दूर रखने के लिए विभाग को निर्देश दिया था. जिसके बाद मंगलवार को विभाग हरकत में आया और मोबाइल नम्बर जारी कर जनता से अपील करते हुए कहा की “प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)” पूर्णतः निःशुल्क है. इसमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं है.
परियोजना अधिकारी डूडा जया सिंह ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना “प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)” संचालित है, जो पूर्णतः निःशुल्क है और इसमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं है. यदि किसी के द्वारा धनराशि पास कराने अथवा जियो टैग (फोटो) के नाम पर किसी प्रकार के शुल्क/अवैध धन की मांग की जाती है, तो धन मांगने वाले का नाम/पता/मोबाईल नं. के साथ कार्यालय समय में मो.नं. 8957808484 पर शिकायत दर्ज करायें.