आकाशीय बिजली गिरने से खेल रहे दो बच्चों सहित 3 की हुई मौत, ननिहाल में आया था किशोर...

मंगलवार को वाराणसी में हुई झमाझम बारिश का वज्रपात में दो किशोर सहित तीन की मौत हो गई है. दो किशोर घर के बाहर खेल रहे थे जबकि महिला गोबर पाथने जा रही थी.

आकाशीय बिजली गिरने से खेल रहे दो बच्चों सहित 3 की हुई मौत, ननिहाल में आया था किशोर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंगलवार को वाराणसी में हुए झमाझम बारिश और बज्रपात में खेल रहे 2 बच्चो और गोबर पाथने जा रही महिला की मौत हो गई है. वहीं दीवानी कचहरी में टीनशेड गिरने से अधिवक्ता बाल-बाल बचे. वहीं घंटों हुई बारिश से लोगों को राहत पहुंची. 

मिर्जामुराद थाना अंतर्गत अदमापुर (महनाग) बस्ती में अवनीश यादव का छोटा बेटा लल्ला यादव (12) और भदोही जिले के गिरधरपुर गांव से ननिहाल में आया हुआ भुवर यादव (15) गांव में बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। उसी दौरान बिजली गिरी और दोनों बच्चों की मौके पर ही झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई. लल्ला यादव दो भाइयों में छोटा था और भुंवर यादव दो भाइयों में बड़ा था.
भुवर यादव जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र था और लल्ला यादव कक्षा 7 में पढ़ता था. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

वहीं, बड़ागांव थाना अंतर्गत टिकरी खुर्द निवासी श्यामजी पाल की पत्नी दुर्गावती देवी (34) गोबर फेंकने जा रही थी. उसी दौरान बिजली गिरी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों के अनुसार, दुर्गावती देवी गांव के सरकारी स्कूल में रसोइयां के तौर पर काम करती थी. टिकरी खुर्द गांव में बिजली गिरने से सोनू पटेल की भैंस की भी मौत हो गई. उधर, बारिश के दौरान वाराणसी की दीवानी कचहरी परिसर स्थित अधिवक्ताओं का टिनशेड तेज आवाज के साथ गिरा. संयोग अच्छा था कि आसपास मौजूद अधिवक्ता और वादकारी बाल-बाल बच गए.