BHU: चार छात्र छह माह के लिए सस्पेंड, 19 छात्रों को दी गई चेतावनी, जाने क्या है प्रकरण...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) प्रशासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए चार विद्यार्थियों को छः महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है तथा 19 विद्यार्थियों को चेतावनी जारी की गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) प्रशासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए चार विद्यार्थियों को छः महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है तथा 19 विद्यार्थियों को चेतावनी जारी की गई है. कुलसचिव (शिक्षण) कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्य आरक्षाधिकारी द्वारा साइबर लाईब्रेरी में हुई मारपीट की घटना, केन्द्रीय कार्यालय के द्वार को जबरन बंद कराने के प्रयास तथा पुस्तकालय का ताला जबरन तोड़ने के प्रयास की घटनाओं के बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया था. इन घटनाओं कि रिपोर्ट विद्यार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए गठित स्थायी समिति को भेजी गई थी.
इन मामलों में समिति की अनुशंसा के आधार पर श्वेतम उपाध्याय (बी.ए. (ऑनर्स, कला संकाय), श्री बिट्टू बाबू (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), अंकित पाल (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय) और रौनक मिश्रा (बी.ए. (ऑनर्स, कला संकाय) को 6 महीने के लिए विश्वविद्यालय की सभी सुविधाओ से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित विद्यार्थी अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं में भाग नही ले पाएंगे. इसके अलावा 19 अन्य छात्रों को चेतावनी जारी की गई है कि भविष्य में अनुशासनहीनता की किसी भी घटना पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी.