सिगरा में BJP नेता हत्याकांड में लापरवाही पर CP ने दो दरोगा सहित 9 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, चारों नामजद आरोपी पुलिस हिरासत में...

वाराणसी सिगरा के पॉश इलाके में मनबढ़ों द्वारा पीट पीटकर की गई बुजुर्ग पशुपति नाथ सिंह के हत्याकांड में पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारी नगर निगम सहित 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. जिसके बाद कमिश्नरेट में हड़कंप मचा हुआ है.

सिगरा में BJP नेता हत्याकांड में लापरवाही पर CP ने दो दरोगा सहित 9 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, चारों नामजद आरोपी पुलिस हिरासत में...
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश

वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा थाना क्षेत्र के पॉश इलाके जयप्रकाश नगर में हमलावरों द्वारा किए गए बुजुर्ग पशुपति नाथ सिंह की हत्या के मामले में पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रारंभिक जांच के आधार पर घटना में लापरवाही पाते हुए पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारी नगर निगम सहित दो दरोगा, 3 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है. पुलिस कमिश्नर की कार्रवाई से कमिश्नरेट में हड़कंप मचा हुआ है. वही घटना में नामजद चारों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अन्य हमलावरों की शिनाख्त और धड़पकड़ के लिए पूरी रात पुलिस की पांच टीमें दबिश देती रही. 

पुलिस कमिश्नर ने जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है उनमें चौकी प्रभारी नगर निगम एसआई नीरज ओझा, एसआई ललित कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल देवी यादव, अनूप राय, मोहन कुमार, कांस्टेबल रामावतार, नितिन, सुधांशु और दिनेश शामिल है.

मूल खबर: #Breaking : पॉश इलाके में लाठी डंडे से पीटकर वृद्ध की हत्या, हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश...

मनबढ़ों को बीयर पीना मना करना नागवार गुजरा

भाजपा की ओर से पार्षदी चुनाव लड चुके जयप्रकाश नगर निवासी पशुपति सिंह का तिराहे पर कटरा है. कटरे में कई दुकानें है, जिसमें बीयर शॉप भी है. बुधवार की रात करीब आठ बजे कुछ क्षेत्र के ही मनबढ़ वहां बीयर पीने लगे. जिसके बाद वह आपस में ही गाली गलौज और मारपीट करने लगे. जिस पर पशुपति नाथ सिंह ने मना किया. मनबढ़ों को वृद्ध का मना करना नागवार गुजरा. मनबढ़ पहले घर गए फिर दुबारा समूह में आकर वृद्ध पशुपति नाथ सिंह पर हमला कर दिया. पिता पर हमला होता देख बेटा राजन भी पहुंचा. राजन के पहुंचते ही हमलावरों ने उसे भी पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया. जब तक जनता ललकारती हमलावर भाग निकले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने पशुपति नाथ सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं राजन की हालत नाजुक बताई जा रही है.