#Breaking : पॉश इलाके में लाठी डंडे से पीटकर वृद्ध की हत्या, हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश...

जिले के सिगरा क्षेत्र के पॉश इलाके में लाठी डंडे से पीटकर वृद्ध की हत्या कर दी गई है. वहीं मृतक के पुत्र को भी हमलावरों ने लहुलुहान कर दिया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस टीमें गठित कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

#Breaking : पॉश इलाके में लाठी डंडे से पीटकर वृद्ध की हत्या, हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश...
घटनास्थल पर पहुंचे मातहतों संग पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश।

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में एक बुजुर्ग की लाठी डंडे और रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई है. बुधवार की रात बीयर शॉप पर यह घटना हुई है. बुजुर्ग को बचाने के लिए पहुंचे बेटे को भी हमलावरों ने पीट पीटकर घायल कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश, एडिशनल सीपी संतोष सिंह, डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह सहित आला अफसर पहुंच गए. पुलिस ने घायल वृद्ध पशुपति सिंह और उनके बेटे राजन को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा जहां चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया वहीं राजन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. 

मनबढ़ों को बीयर पीना मना करना नागवार गुजरा

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक भाजपा की ओर से पार्षदी चुनाव लड चुके जयप्रकाश नगर निवासी पशुपति सिंह का तिराहे पर कटरा है. कटरे में कई दुकानें है, जिसमें बीयर शॉप भी है. रात करीब आठ बजे कुछ क्षेत्र के ही मनबढ़ वहां बीयर पीने लगे. जिसके बाद वह आपस में ही गाली गलौज और मारपीट करने लगे. जिस पर पशुपति नाथ सिंह ने मना किया. मनबढ़ों को वृद्ध का मना करना नागवार गुजरा. मनबढ़ पहले घर गए फिर दुबारा समूह में आकर वृद्ध पशुपति नाथ सिंह पर हमला कर दिया. पिता पर हमला होता देख बेटा राजन भी पहुंचा. राजन के पहुंचते ही हमलावरों ने उसे भी पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया. जब तक जनता ललकारती हमलावर भाग निकले.

पांच टीमें दे रही दबिश

घटना की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. परिजनों की तहरीर पर सिगरा थाने में चार नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी ली. 'भदैनी मिरर' से पुलिस कमिश्नर ने बताया की हमलावर आसपास के क्षेत्र के ही है. पुलिस की पांच टीमें गठित कर हमलावरों के घर दबिश दी जा रही है. जल्द से जल्द हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.