रोजगार मेले में 10 छात्रों को DM ने दिया ऑफर लेटर, 45 निजी कंपनियों ने लिया था हिस्सा...
चंदौली के आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें 45 निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया. जिलाधिकारी ईशा दूहन ने कहा की बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जॉब फेयर लगाया गया है.
चंदौली, भदैनी मिरर। रेवासा स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज परिसर में बुधवार को बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी ईशा दुहन ने फीता काटकर किया. रोजगार की चाहत में जनपद के लगभग 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 45 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया.
अच्छे लग्न और मेहनत से करें कार्य
जिलाधिकारी इशा दुहन ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले और वह आत्मनिर्भर बन सकें. वहीं उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने कार्य को अच्छी लग्न एवं मेहनत से करें. जिससे संस्थानों में उच्च पद पर पहुंचकर अपने परिवार एवं देश का नाम रोशन कर सकें. इसके साथ ही आफर लेटर लेकर संस्थान में समय से ज्वाइन करें. डीएम ने कहा कि रोजगार मेले में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं का इस बार चयन नहीं हो पाया है जिनको हताश होने की जरूरत नहीं है, और वह छात्र छात्राएं आगे भी निरंतर अध्ययन करते रहें ताकि अच्छे पद पर उन्हें नियुक्ति मिल सके. इसके साथ ही डीएम ने चयनित 10 छात्रों को ऑफर लेटर देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी. विभिन्न कंपनियों द्वारा 12000 से लेकर लगभग 20000 तक का वेतन का अवसर दिया गया. वही कंपनियों में चयनित होने के बाद छात्र-छात्रा खुशी से झूम उठे.
कार्यक्रम के दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विधायक रमेश जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य सहित तमाम कॉलेज के स्टाफ एवं अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय