वाराणसी में पुनः नाव संचालन पर लगी रोक, गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि...

वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण एक बार फिर नाव संचालन पर रोक लगा दिया गया है. गुरुवार सुबह गंगा 6 सेमी/घंटे के रफ्तार से बढ़ रही थी.

वाराणसी में पुनः नाव संचालन पर लगी रोक, गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण एक बार फिर नाव संचालन पर रोक लगा दिया गया है. गुरुवार सुबह गंगा 6 सेमी/घंटे के रफ्तार से बढ़ रही थी. एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया की बढ़ते जलस्तर के बाद नाव संचालन पर रोक लगाई गई है. नाविकों को जल पुलिस के द्वारा लाउडहेलर के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. साथ ही घाटों पर पर जल पुलिस की तैनाती की गई है.

उधर अस्सी घाट के नाविक अजय कुमार साहनी का कहना है की अक्टूबर माह में कभी भी गंगा का जलस्तर बढ़ाव की ओर नहीं रहता था. हम नाविकों की आय कार्तिक माह से शुरु होती थी, अबकी जलस्तर बढ़ने से देव दीपावली की नाव की बुकिंग धीरे-धीरे कैंसिल हो रहा है. ऐसी ही स्थिति रही तो नाविक आर्थिक संकट की मार झेलेंगे.