BHU: दीक्षांत में केवल मेडल प्राप्त छात्रों को उपाधि देने से नाराज छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस पहुंचकर दिया ज्ञापन, बोले छात्र- हो रहा भेदभाव...
दिसंबर माह के मध्य में होने वाले बीएचयू के 102वें दीक्षांत समारोह में पुरा छात्रों को सम्मिलित न किए जाने से नाराज वर्तमान छात्रों के साथ पुरा छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। दिसंबर माह के मध्य में होने वाले बीएचयू के 102वें दीक्षांत समारोह में पुरा छात्रों को सम्मिलित न किए जाने से नाराज वर्तमान छात्रों के साथ पुरा छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेना हर एक छात्र छात्रा का सबसे यादगार पल होता है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के नोटिस की अनुसार 2019-20 और 2020-21 में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह के माध्यम से उपाधि नही देने की बात सामने आयी है। सिर्फ मेडल प्राप्त छात्रों को ही उपाधि दी जाएगी। जो हम सभी के साथ स्पष्ट रूप से एक भेदभाव व तानाशाही पूर्ण रवैया दर्शाता है।
पुरातन छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय का गौरव होते हैं और हम सभी हर संभव विश्वविद्यालय के नाम को और प्रसिद्धि की ओर ले जाना चाहते हैं। हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय की परंपरा के अनुसार 2019-20 और 2020-21 में पास होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को भी दीक्षांत समारोह के माध्यम से उपाधि दी जाये व हमारे इस विषय को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द एक आधिकारिक नोटिस जारी कर सूचना विश्वविद्यालय स्तर पर प्रेषित की जाए। हमें आशा है कि हमारी मांग विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द पूरी करेगा, जो विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव की बात है हम सभी छात्र-छात्राएं लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास रखते हैं, मांग पूरी न होने पर हम अपने अधिकारों के अनुसार आंदोलन व गतिविधियों के लिए बाध्य होंगे। जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।