सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन को NAAC द्वारा दिया गया "A" ग्रेड, अध्यक्ष दीपक माधोक ने दी बधाई बोले IQAC का रहा महत्वपूर्ण योगदान

सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन की भगवानपुर शाखा को प्रथम चक्र में ही नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउन्सिल (NAAC) द्वारा प्रतिष्ठित "A" ग्रेड प्रदान किया गया है ।

सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन को NAAC द्वारा दिया गया "A" ग्रेड, अध्यक्ष दीपक माधोक ने दी बधाई बोले IQAC का रहा महत्वपूर्ण योगदान

वाराणसी, भदैनी मिरर। सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन की भगवानपुर शाखा को प्रथम चक्र में ही नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउन्सिल (NAAC) द्वारा प्रतिष्ठित "A" ग्रेड प्रदान किया गया है । इसकी जानकारी सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डा दीपक मधोक ने गुरुवार को महाविद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया को दी। उन्होंने महाविद्यालय की इस उपलब्धि के लिए कॉलेज के सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए बताया की सन 2000 में स्थापित सनबीम कॉलेज भगवानपुर का उद्देश्य शुरू से ही छात्राओं के रचनात्मक व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना रहा है | सनबीम कॉलेज छात्राओं के शैक्षणिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास पर ध्यान केंद्रित करता है, ताकि वे आज की चुनौतियों का सामना कर सकें, जिसका आधार भारत की सांस्कृतिक विरासत में मजबूती से निहित है। कॉलेज के योग्य और उत्साही शिक्षक, शिक्षण और अनुसंधान के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहे हैं | 

दीपक मधोक ने बताया की बीते 28 व 29 सितंबर 2022 को 3 सदस्यीय नैक पियर टीम के निरीक्षण व सत्यापन के बाद आज सनबीम कॉलेज भगवानपुर की ग्रेडिंग नैक द्वारा जारी किया गया। नैक द्वारा प्रदत प्रतिष्ठित "A" ग्रेड सनबीम कॉलेज की गुणवत्ता युक्त शिक्षण प्रणाली की प्रतिबद्धता, सनबीम कॉलेज से जुडी हजारो परिवार का प्रेम व सहयोग एवं विगत 2 वर्षो से कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों व मैनेजमेंट की अथक मेहनत का फल है । महाविद्यालय की इस उपलब्धि में महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार के नेतृत्व में संचालित आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (IQAC) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

इस दौरान महाविद्यालय की निदेशिका भारती मधोक ने भी  कॉलेज के सभी कर्मचारियों को एक टीम की तरह काम करने की प्रशंसा की साथ ही इस उपलब्धि पर बधाई दी एवम कहा की महाविद्यालय ने पूरे पूर्वांचल में उत्कृष्टता का नया मानक स्थापित किया है। समूह की सह निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता, महाविद्यालय की प्रशासिका डॉ मधुलिका सिंह एवम प्राचार्या डॉ विभा श्रीवास्तव ने महाविद्यालय की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी एवम आगे भी उत्कृष्टता के नए मानको को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।