चौकी प्रभारियों की कसी गई पेंच: BJP नेता की हत्या के बाद एडिशनल CP ने बुलाई बैठक, दिया यह टास्क...
सिगरा के जयप्रकाश नगर कॉलोनी में हुए बीजेपी नेता पशुपति नाथ सिंह की पीट पीटकर हत्या और पुत्र राजन के अधमरा करने की घटना पर कमिश्नरेट पुलिस के अफसर खफा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा के जयप्रकाश नगर कॉलोनी में हुए बीजेपी नेता पशुपति नाथ सिंह की पीट पीटकर हत्या और पुत्र राजन के अधमरा करने की घटना पर कमिश्नरेट पुलिस के अफसर खफा है. अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष सिंह ने सभी चौकी प्रभारियों की गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन में बैठक बुलाई और पेंच कसे. दो टूक शब्दों में कहा की लापरवाह चौकी प्रभारी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. ऐसी घटना दुबारा न हो इसके लिए हमेशा एक्टिव मोड में रहे.
नवयुवकों की अड्डेबाजी खत्म हो
एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने जयप्रकाश नगर (सिगरा) की घटना का जिक्र करते हुए कहा की फैंटम से लेकर बीट के सिपाहियों को उनकी जिम्मेदारी बताते हुए खुद यह सुनिश्चित करें आपके क्षेत्र में कही भी नवयुवकों की अड्डेबाजी न होने पाए. मनबढ़ यूथ जब लॉबिंग करेंगे तो वह कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बनेंगे. उन्होंने कहा की क्षेत्र की सम्मानित जनता से निरंतर संवाद करते रहे और अपने धरातलीय तंत्र को मजबूत करें ताकि अपराध नियंत्रण में सहयोग मिल सके. उन्होंने कहा चौकी प्रभारी अपने सीयूजी पर हमेशा उपलब्ध रहे और किसी भी सूचना पर वह स्वयं पहुंचे.
यह भी दिए गए निर्देश
- क्षेत्र के प्रत्येक सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर जाएं।
- अपराध रजिस्टर से अपने क्षेत्र के सभी अपराधियों की निगरानी सुनिश्चित की जाए.
- क्षेत्र में कही भी युवाओं की लॉबिंग (अड्डेबाजी) न होने दें.
- क्षेत्र के देशी/अंग्रेजी/बीयर के शॉप पर लगातार निगरानी रखें, किसी भी दशा में दुकान पर मदिरा का सेवन न होने दें, सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें.
- अपने क्षेत्र के चेन स्नेचरों की जानकारी रखें, यदि वह जमानत पर है तो निगरानी की जाए. हिस्ट्रीशीटरों पर भी निगाह बनाएं रखें.
- आगामी त्यौहारों (दीपावली, छठ-पूजा एवं देव-दीपावली) पर किसी भी प्रकार के कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न होने पाए.