पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया राजातालाब थाने का घेराव, निलंबन की मांग

राजातालाब तहसील में कर्मचारी अधिवक्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया था, इसे लेकर अधिवक्ताओं ने राजातालाब थाने पर तहरीर देकर पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं होने पर बुधवार को राजातालाब थाने पर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने का घेराव किया. 

पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया राजातालाब थाने का घेराव, निलंबन की मांग

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब तहसील में कर्मचारी अधिवक्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया था, इसे लेकर अधिवक्ताओं ने राजातालाब थाने पर तहरीर देकर पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं होने पर बुधवार को राजातालाब थाने पर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने का घेराव किया. 

इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि तहसील कर्मी प्रशांत के द्वारा एक मुकदमे के सिलसिले में आए दिन अवैध रुप से पैसा मांगा जाता था. इसे लेकर अधिवक्ता व पेशकार के साथ झड़प हुई थी, जिसमें अधिवक्ता के खिलाफ फर्जी तरीके से राजातालाब थाने पर पेशकार द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसको लेकर हम सभी अधिवक्ता फर्जी मुकदमे को वापस ले और पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पेशकार को निलंबित करें. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सभी अधिवक्ताओ का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्व विभाग के किसी सक्षम अधिकारी का अनुमति मिलने के बाद ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी.