युवाओं को जल संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक, गिरते भूजल स्तर को लेकर जताई चिंता...

गिरते भूलजल स्तर के प्रति जागरूक करते हुए युवाओं को जल संरक्षण का संदेश देने के लिए मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में शपथ दिलवाई गई.

युवाओं को जल संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक, गिरते भूजल स्तर को लेकर जताई चिंता...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भूजल के गिरते स्तर को लेकर युवाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस के बैनर तले बुधवार सुबह 8 बजे शपथ दिलाई गई. इस दौरान जल संरक्षण का आव्हान करते हुए कहा गया की जल की बर्बादी जलसहभागिता से ही रोकी जा सकती है.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शहर के ख्यात चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार राय ने कहा की हमारे देश-प्रदेश के कई प्रांत भूमिगत जल की कमी की समस्या से बुरी तरह से जूझ रहे हैं. जिसका अच्छा खासा असर हमारे जिले में भी दिखने लगा है. लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं इस गंभीर समस्या से निबटने के लिए हम सबको कदम से कदम मिलाकर साथ चलना होगा.

जल संरक्षण की ओर एक सकारात्मक पहल करना होगा, तथा भावी पीढ़ी के लिए पानी का संचय हो पाएगा. हर देशवासियों को यह संकल्प लेना होगा कि वह जल संरक्षण को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे और किसी भी स्थिति में शुद्ध पेयजल को बर्बाद नहीं होने देंगे. सभी जन जागरूकता के तहत अपने को जागरूक करने के साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या डाक्टर प्रियंका तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने किया. कार्यक्रम में अनिल केसरी, नंदू जी टोपी वाले, प्रदीप गुप्त, पारसनाथ केसरी सहित कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं शामिल थी.