हनुमान जयंती पर 6 अप्रैल को निकली ध्वजा यात्रा, तैयारियों को देखने संकटमोचन मंदिर पहुंचे एडिशनल सीपी...

हनुमान जयंती पर निकले वाला ध्वजा यात्रा इस बार 6 अप्रैल को निकलेगा. हजारों में संख्या में शामिल श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने एडिशनल सीपी संकटमोचन मंदिर पहुंचे.

हनुमान जयंती पर 6 अप्रैल को निकली ध्वजा यात्रा, तैयारियों को देखने संकटमोचन मंदिर पहुंचे एडिशनल सीपी...
मंदिर के लोगो से वार्ता करते एडिशनल सीपी व पुलिस के अन्य अधिकारी।

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा ने हनुमान जयंती पर निकलने वाली ध्वजा यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंगलवार की रात 8 बजे डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम, एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना लंका अश्वनी पाण्डेय के साथ जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने की तैयारियों को जाना और पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए. मंदिर की ओर की गई व्यवस्थाओं को भी बताया गया. उन्होंने पुलिस को मंदिर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सकुशल ध्वजा यात्रा को संपन्न कराने के निर्देश दिए.

75 फीट की ध्वजा होगी आकर्षण का केंद्र

पवन पुत्र हनुमान की जन्म उत्सव पर निकलने वाली ध्वजा यात्रा इस बार 6 अप्रैल को भिखारीपुर तिराहे से निकलकर श्री संकट मोचन मंदिर तक जाएगी. इस ध्वजा यात्रा में सबसे मुख्य केंद्र होता है यात्रा का ध्वज जो इस वर्ष 75 फीट का होगा. यह जानकारी हनुमान ध्वज यात्रा के अध्यक्ष रामबली मौर्या ने दी. बताया की इस यात्रा में 70 फीट लंबे रथ श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगे. इस 2 किलोमीटर लंबी यात्रा में 51 हजार छोटे-बड़े ध्वज होंगे और दर्जनों झांकियों के साथ कीर्तन मंडली भी शामिल होंगी. यह ध्वजा यात्रा पिछले 19 वर्षों से लगातार निकल रही है. 

रामबली मौर्या ने बताया की ध्वजा यात्रा में 3 दर्जन से अधिक जगहों पर इस यात्रा का स्वागत होगा 15 हजार से ज्यादा महिला भक्तों की टोली नंगे पांव रंग-बिरंगे परिधान में इस यात्रा में जन्म गीत गाते हुए संकट मोचन दरबार तक पहुंचेंगे एवं वैदिक ब्राह्मणों द्वारा विधवा शुभ मुहूर्त में पूजा पाठ कराया जाएगा और मुख्य रथ पर अखंड ज्योति संग्राम दरबार की झांकी शामिल होंगी.