युवक ने फांसी लगाकर दी जान: सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का जिक्र, फास्ट फूड बेचकर यापन करता था जीवन...

वाराणसी के भेलूपुर न्यू कॉलोनी ककरमत्ता में किराए के मकान में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है. मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

युवक ने फांसी लगाकर दी जान: सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का जिक्र, फास्ट फूड बेचकर यापन करता था जीवन...
मृतक की फोटो और बिलखते परिजन।

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर के न्यू कॉलोनी ककरमत्ता में किराए के मकान में रह रहे 40 वर्षीय युवक ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी. युवक अपने परिवार से अलग रहकर फास्ट फूड का दुकान लगता था. मकानमालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर परिजनों को सूचना दी. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

पत्नी और बच्ची से भी रहता था अलग

भेलूपुर पानी टंकी का मूल निवासी भरत तिवारी के पुत्र जय तिवारी (40)   करीब 18 साल पहले अन्नू सेठ से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के बाद से जय शंकर परिवार से अलग रहने लगा. वह ककरमत्ता रोड़ पर फास्ट फूड की दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करने लगा. पिछले दो साल से पत्नी से अनबन होने से युवक उससे भी अलग रहता था. मृतक की एक सात साल की बच्ची बालिका तिवारी भी है. शुक्रवार सुबह जयशंकर कमरे से नीचे ठंडा पानी और अखबार  लेकर कमरे में गया और रस्सी के सहारे गाटर में फंदा बनाकर झूल गया. करीब साढ़े आठ बजे जयशंकर का कोई मित्र उसे बुलाने के लिए गया तो वह फंदे से झूल रहा था. मकानमालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

फील्ड यूनिट भी आई मौके पर

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की सूचना पर मृतक के बड़े भाई शिवशंकर तिवारी भी पहुंचे. उसके बाद फील्ड यूनिट को बुलवाया गया. कमरा अंदर से बंद था और मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें उसने कई लोगों से कर्ज लेने और कई कंपनियों से फाइनेंस करवाने की बात कही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मृतक तीन भाइयों में बीच का था.