13 IAS अफसरों का तबादला: DM वाराणसी बने एस राजलिंगम, मंडलायुक्त प्रयागराज बने कौशलराज शर्मा...

शासन ने 13 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. जिसमें जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा का भी नाम शामिल है उन्हें मंडलायुक्त प्रयागराज बनाया है तो कुशीनगर में तैनात रहे जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को डीएम वाराणसी का पदभार दिया है.

13 IAS अफसरों का तबादला: DM वाराणसी बने एस राजलिंगम, मंडलायुक्त प्रयागराज बने कौशलराज शर्मा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। शासन ने गुरुवार की देर रात 13 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया. इसमें वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा का भी नाम शामिल है. उन्हे मंडलायुक्त प्रयागराज बनाया गया है. कुशीनगर के जिलाधिकारी रहे एस. राजलिंगम को वाराणसी का डीएम बनाया गया है. 

एस. राजलिंगम मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुनावेली के रहने वाले है, वह 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं. इन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. राजलिंगम इससे पहले बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औरैया में डीएम, लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा सुल्तानपुर में कलेक्टर, अयोध्या के नगर आयुक्त, बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव, शहरी विकास विभाग के विशेष सचिव के अलावा सोनभद्र और कुशनीगर में डीएम रह चुके हैं.

संकट के समय संभाला था शहर

जिला वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रुप में कौशलराज शर्मा ने वर्ष 2019 के नवंबर में कार्यभार संभाला था. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जब कार्यभार संभाला तो सामने CAA-NRC जैसी चुनौतियों से निपटने का टास्क था, उसके बाद कोरोना काल में शहर में गंभीरता से संभालने के लिए उनकी प्रशंसा हर व्यक्ति ने की. इसके अलावा विश्वनाथ धाम निर्माण सहित कई योजनाओं को उन्होंने पूरा करवाया. डीएम की पीठ कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थपथपा चुके है.

शासन द्वारा जारी तबादला सूची -