कांग्रेस कार्यालय में हुआ यंग इंडिया के बोल सीजन-4 रिलीज, युवाओं को मिलेगा राजनीतिक मंच...
भारतीय युवा कांग्रेस के फ्लैगशीप कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल सीजन 4 का लॉन्चिंग मैदागिन कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर यंग इंडिया बोल के प्रदेश प्रवक्ता नरेश मिश्रा द्वारा मंगलवार को किया गया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भारतीय युवा कांग्रेस के फ्लैगशीप कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल सीजन 4 का लॉन्चिंग मैदागिन कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर यंग इंडिया बोल के प्रदेश प्रवक्ता नरेश मिश्रा द्वारा मंगलवार को किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे.
भारतीय युवा कांग्रेस जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक प्रवक्ताओं का हक दिलाने का कार्य यंग इंडिया के बोल के जरिए करेगी. यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम प्रभारी ऋत्विक गुप्ता व नरेश मिश्र ने बताया कि यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का उद्देश्य राजनीति में युवाओं के लिए अवसर उपलब्ध करवाना है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा युवाओं को अवसर देने की बात करते है और यूथ कांग्रेस का यह कार्यक्रम अच्छे वक्ताओं को राजनीतिक मंच प्रदान करता है.
यंग इंडिया के बोल के आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 20 जनवरी है. वक्ताओं का चयन तीन चरणों मे रखा गया है. प्रथम चरण में जिला स्तर प्रतियोगिता, दूसरे चरण में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता और अंतिम चरण में राष्ट्रीय स्तर का ग्रेंड फिनाले होगा. ग्रेंड फिनाले फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा.
यंग इंडिया के बोल सीजन 4 की लॉचिंग कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मयंक चौबे, अजगरा विधानसभा अध्यक्ष विनीत चौबे, दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष मो. जिशान, रोहनिया विधानसभा उपाध्यक्ष सिद्धार्थ केसरी,किशन यादव, समीर अली समेत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.