आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय और SHEPA के बीच MOU पर हुए हस्ताक्षर...
रामनगर के डोमरी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय तथा सोसाइटी फाॅर हायर एजुकेशन एण्ड प्रैक्टिकल एप्लीकेशन्स (SHEPA) निबिया, बच्छाॅव के मध्य शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर मंगलवार को हस्ताक्षर किया गया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। रामनगर के डोमरी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय तथा सोसाइटी फाॅर हायर एजुकेशन एण्ड प्रैक्टिकल एप्लीकेशन्स (SHEPA) निबिया, बच्छाॅव के मध्य शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर मंगलवार को हस्ताक्षर किया गया. मुख्य अतिथि डाॅ. पृथ्वीश नाग द्वारा फीता काटकर उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र कार्यालय का उद्घाटन और महाविद्यालय में छात्राओं की सुविधा हेतु नवनिर्मित द्वार का उद्घाटन भी डाॅ. पृथ्वीश नाग के द्वारा किया गया.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति और शेपा (SHEPA) के डायरेक्टर डॉ.पृथ्वीश नाग तथा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पूर्व कुलपति और आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय की डायरेक्टर प्रो.कल्पलता पांडेय के द्वारा शैक्षणिक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. डॉ. पृथ्वीश नाग ने समझौते पर हस्ताक्षर के उपरांत प्रसन्नता जाहिर करते हुए भविष्य में पूरा सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है.
डॉ.अरुण कुमार दुबे ने महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि वर्ष 2009 में महाविद्यालय की स्थापना हुई. महाविद्यालय में छात्राओं हेतु बी.ए, बी.एससी.(बायो एवं मैथ ग्रूप),बी.कॉम की पढ़ाई होती है. महाविद्यालय में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र भी है, जिसमें सभी वर्ग के लोगों हेतु विभिन्न प्रकार के स्नातक, स्नातकोत्तर तथा डिप्लोमा कोर्सेज मौजूद है. डॉ. रजनी श्रीवास्तव ने समझौते (MOU) के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दीं.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो. चंद्रशेखर, विजय, मुकुल पांडेय, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र, बाल विद्यालय,डोमरी की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी, डाॅ. रचिता सिंह, डॉ. सुनीति गुप्ता, डॉ. अभिजीत, डॉ. अंकिता, किरन शर्मा, श्वेता पांडेय, रितु दुबे, सुरेंद्र तिवारी, संतोष कुमार, शबाना पाठक, श्रद्धा पांडेय, चंचल ओझा, सोनिया त्रिपाठी,नीलम गुप्ता, शुभम तिवारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें.