Photos: वाराणसी में तेजी से बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर, घाटों के संपर्क एक दूसरे से टूटने की कगार पर
वाराणसी में तेजी से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. घाटों के संपर्क एक दूसरे से टूटने के कगार पर है. अब तक जानकी और भदैनी घाट पानी में डूब गए हैं.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में तेजी से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. घाटों के संपर्क एक दूसरे से टूटने के कगार पर है. अब तक जानकी और भदैनी घाट पानी में डूब गए हैं. सिंधिया घाट स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर का गर्भगृह गंगा के पानी डूब चुका है, गंगा पार के रेत की चौड़ाई भी अब एकदम कम हो गई है.
पानी अब घाटों की सीढ़ियों को डुबोना शुरू कर दिया है. गंगा का पानी हर घंटे 5-10 सेंटीमीटर बढ़ रहा है. इससे आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
यूपी के 20 जिलों में बाढ़ के हालात हैं. प्रयागराज में भी गंगा उफनाई हैं. नदी किनारे बसे लोग सामान सुरक्षित स्थानों पर लेकर जा रहे हैं, उन्नाव में गंगा नदी का पानी 150 घरों में घुस गया है. सड़कों पर नाव चल रही है. गोरखपुर, गोंडा, हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और बलरामपुर में बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.
बता दें कि बीते सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर 61.79 मीटर रहा. वहीं पिछले 3 दिनों में गंगा 3 मीटर तक ऊपर चढ़ गईं हैं. शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 58 मीटर के आसपास था. हर घंटे 5 सेंटीमीटर की स्पीड से गंगा का पानी बढ़ रहा है.