वाराणसी में संदिग्ध परिस्थिति में छत से गिरी महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस..

संजयनगर (जैतपुरा) में बने एक चार मंजिला फ्लैट के पिछले हिस्से में संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव मिला.

वाराणसी में संदिग्ध परिस्थिति में छत से गिरी महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस..

वाराणसी, भदैनी मिरर। संजयनगर (जैतपुरा) में बने एक चार मंजिला फ्लैट के पिछले हिस्से में संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव मिला. महिला की शिनाख्त ढेलवरिया निवासी सच्चेलाल की पत्नी रेनू गौड़ के रूप में हुई. युवती बिल्डिंग के पिछले हिस्से में गिरी थी. पुलिस को छत से उसका पर्स, साड़ी का गट्ठर और चप्पल मिला है. सोमवार शाम कुछ लोग प्रदर्शन करने लगे, जिन्हें समझा बुझाकर थानाध्यक्ष जैतपुरा बृजेश मिश्रा ने वापस किया.

जानकारी के अनुसार साड़ी व्यापारी आदित्य मल्होत्रा वही चार मंजिला मकान में रहते है. आदित्य सपरिवार कई दिन से बाहर गए हुए है. उन्हीं के मकान में महिला रेनू पिछले 17 साल झाड़ू-पोछा का काम करती थी. घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चे थे. पुलिस के मुताबिक मामला संदिग्ध है. सूचना पर फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई.