वाराणसी में गमछे में ईंट बांधकर किया था हमला, 9 हजार रुपए के विवाद में हुई ऑटो चालक की हत्या...

रोहनिया पुलिस ने सोमवार को भाष्करा तालाब के पास ऑटो चालक चन्दन उर्फ फजीहत (30) की हत्या करने वाले उसके साथ जंसा के परमानंदपुर निवासी मनीष राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वाराणसी में गमछे में ईंट बांधकर किया था हमला, 9 हजार रुपए के विवाद में हुई ऑटो चालक की हत्या...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया पुलिस ने सोमवार को भाष्करा तालाब के पास ऑटो चालक चन्दन उर्फ फजीहत (30) की हत्या करने वाले उसके साथ जंसा के परमानंदपुर निवासी मनीष राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि आरोपी मनीष राय ने पूछताछ में बताया कि वह और मृतक चंदन उर्फ फजीहत आपस में मित्र थे. मनीष 13 जुलाई की दोपहर बाद 3 बजे घर से ऑटो चलाने निकला. उसे भाष्करा तालाब के पास चंदन उर्फ फजीहत मिला. दोनों ने साथ में शराब पी. अत्यधिक नशा होने पर दोनों वहीं सो गए. मनीष की आंख खुली तो उसके जेब में रखे ₹ 9 हजार गायब थे. मनीष ने फजीहत से पूछी तो दोनों में लड़ाई होने लगी. इसी दौरान फजीहत के गांव का सेचू पाल, सन्दीप राजभर और रवि राजभर शौच करने आये. फजीहत की तरफ से सभी ने मनीष को पीट दिया.

पिटाई होता देखा मनीष ने गमछे में ईंट बांधकर घुमाने लगा. ईंट लगने से फजीहत नीचे सीढ़ी पर गिर गया. गमछा घुमाते हुए मनीष ने  सेचू पाल, सन्दीप और रवि को दौड़ा लिया तो वे तीनों वहां से भाग गये. जिसके बाद गमछे में बंधे ईट से चन्दन उर्फ फजीहत के सिर पर मारकर वहीं सीढ़ी पर से उसे पानी में ढकेल दिया था.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह दरोगा अमित सिंह हेड कांस्टेबल अनुनेश सिंह, हेड कांस्टेबल चन्द्रसेन सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल रामगोविन्द यादव, अभिषेक पटेल और भुपेन्द्र कुमार पाल शामिल रहे.