वाराणसी: जाम छुड़ाने के दौरान विधायक के ड्राइवर से उलझना दरोगा को पड़ा भारी, हुआ निलंबित  

शनिवार को संकटमोचन मार्ग पर भीषण जाम था. जाम में जनता परेशान थी. जिसके बाद पुलिस जाम छुड़वाने निकली. गाड़ी बढ़ाने के दौरान दरोगा से नोंकझोंक हो गई. विधायक ने दरोगा पर ड्राइवर से दुर्व्यवहार की शिकायत पुलिस कमिश्नर से कर दी. 

वाराणसी: जाम छुड़ाने के दौरान विधायक के ड्राइवर से उलझना दरोगा को पड़ा भारी, हुआ निलंबित  

वाराणसी, भदैनी मिरर। भाजपा से कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के ड्राइवर से नोंकझोंक करना संकटमोचन (लंका) थाने पर तैनात दरोगा अजय पांडेय को महंगा पड़ गया है. शनिवार को संकटमोचन मार्ग पर भीषण जाम था. जाम में जनता परेशान थी. जिसके बाद पुलिस जाम छुड़वाने निकली. गाड़ी बढ़ाने के दौरान दरोगा से नोंकझोंक हो गई. विधायक ने दरोगा पर ड्राइवर से दुर्व्यवहार की शिकायत पुलिस कमिश्नर से कर दी. 

जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर ने जांच करवाते ही तत्काल दरोगा प्रशांत पांडेय को निलंबित कर दिया. प्रशांत पांडेय संकटमोचन चौकी पर तैनात था और भीड़ को नियंत्रित करने के चक्कर में ड्राइवर से कार हटाने को लेकर उलझ गया था.

निलंबन के बाद विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म है. राजनेताओं के प्रभाव में लगातार पुलिस विभाग पर कार्रवाई हो रही है. कुछ दिन पूर्व ही मेयर के परिचितों की कार थाने ले जाने के मामले में भी इंस्पेक्टर को निलंबित होना पड़ा था.